नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई आज रिटायर हो रहे हैं। रिटारमेंट से ठीक पहले उन्होंने कुछ समय पहले वकील रहे राकेश किशोर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में फेंके गए जूते के मामले को लेकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने जूता फेंकने वाले वकील को माफ कर दिया था। सीजेआई गवई ने कहा कि यह फैसला उसी समय लिया गया था। बार एंड बेंच के अनुसार, सीजेआई गवई ने अपने आधिकारिक आवास पर रविवार को पत्रकारों से बात की। इस दौरान, जब पत्रकार ने पूछा कि आखिर उन्होंने उस वकील को क्यों माफ कर दिया, जिसने उन पर जूता फेंका था। इस पर सीजेआई ने जवाब दिया, ''यह फैसला उसी समय लिया गया था।'' वहीं, सोशल मीडिया को लेकर उन्होंने कहा कि जो आप कोर्ट में नहीं कहते, वह आपके मुंह में डाल दिया जाता है। कुछ एआई क्लिप्स में दिखाया गया था कि ज...