बिजनौर, अप्रैल 15 -- गांव सराय आलम में अलग-अलग जगह से दो बहनों की बारात एक साथ आई थी, जिसमें एक बारात के साथ लड़की पक्ष की जूता चुराई रस्म को लेकर कहासुनी हो गई। बारात को बंधक बना लिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। आखिर में दोनों पक्षों में समझौत हुआ और दूल्हे द्वारा दुल्हन को तलाक देने के बाद बारात लौट गई। वहीं दूसरी बहन का निकाह हुआ और उसकी विदाई भी हुई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ। नांगल थानाक्षेत्र के सराय आलम में रविवार रात अलग-अलग स्थानों से दो सगी बहनों की बारात आई थी, जिसमें एक बहन का निकाह ताो ठीक प्रकार से निपट गया जबकि दूसरी बहन के निकाह के बाद जूता चुराई की रस्म में कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। नांगल थाने में तैनात दरोगा सुनील पूनिया के अनुसार बारात पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष को जूता चुराई...