हरदोई, जनवरी 1 -- हरपालपुर। कस्बे में अधेड़ की आत्महत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो युवकों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। तीन माह पहले सरेआम जूता-चप्पलों से पीटने के बाद अधेड़ ने फांसी लगा ली थी। कस्बा निवासी मोनू ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि कस्बा निवासी राहुल और उसका साथी अतुल उनके भाई के साथ पानी और बिजली को लेकर पहले भी विवाद कर चुके थे। इसी पुराने विवाद पर आरोपियों ने श्रीधर को धमकी दी थी कि वे उसे 'देख लेंगे' और जान से मार देंगे। बीती 24 सितंबर को आरोपियों ने अपने निर्माणाधीन मकान के सामने गाली-गलौज करते हुए जूता और चप्पलों से जमकर पीटा। इससे वे मानसिक और सामाजिक रूप से अपमानित महसूस कर रहे थे। क्षुब्ध होकर श्रीधर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। न्यायालय के आदेश के बाद आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं म...