बहराइच, अगस्त 17 -- लगभग 50 लाख की सम्पत्ति नष्ट, तीन दमकलों ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई दहले रहे अन्य कारोबारियों के दिल, राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची फोटो 50 नानपारा के पड़ाव मोहल्ले में आग बुझाते दमकल कर्मी नानपारा /बलहा, संवाददाता। कस्बे के कोतवाली के पीछे स्थित पड़ाव मोहल्ले में स्थित जूता चप्पल और कपड़े के गोदाम (टीएफसी फेशन) में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। तीन दमकलों ने घंटों की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लिया। गोदाम में रखा सामान नहीं बचाया जा सका। हालांकि अन्य प्रतिष्ठान चपेट में आने से बच गए। लगभग 75 लाख की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है। नानपारा कोतवाली के पीछे पड़ाव मोहल्ले में मोहम्मद खालिद महमूद पुत्र मोहम्मद ताहिर के टीएफसी शो रूम के गोदाम से धुआं उठता देखा। लोगों के शोर पर आसपास के लोग व प्रतिष्ठान के मालिक व उनके ...