लखनऊ, अगस्त 24 -- यूपी के बलिया में बिजली विभाग के दलित अधीक्षण अभियंता को कार्यालय में घुसकर जूतों से पीटने से विभाग के में जबरदस्त आक्रोश है। घटना से गुस्साए बिजली विभाग के दलित और पिछड़े वर्ग के अभियंता सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। शनिवार को भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने अधीक्षण अभियंता लाल सिंह को कार्यालय में घुसकर जूतों से पीटा था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को ही एफआईआर भी दर्ज कर ली थी। भाजपा नेता के शामिल होने के कारण विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार पर हमला किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना का वीडियो पोस्ट कर सरकार को निशाने पर लिया है। घटना के विरोध में पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की केंद्रीय कार्य समिति ने रविवार को आपात बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि घटना के विर...