रामपुर, अक्टूबर 11 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई ) पर जूता फेंकने के विरोध में शुक्रवार को आप ने विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी दृारा चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को आप कार्यकर्ता बरेली गेट स्थित ज़िला कार्यालय पर एकत्रित हुए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई ) पर जूता फेंकने के शर्मनाक प्रयास की घटना न केवल देश के सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है, बल्कि यह भारत के संविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला है। इस मौके पर तिरंगा शाखा प्रमुख जनक प्रसाद, अंसार अहमद, मामून शाह खां, मोहम्मद जफर, सरफराज,हबीब अहमद, मौ. तारिक, शारिक परवेज़, मौ. ...