फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। तृतीय फॉर्मर गोल्ड कप जूडो प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है। फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण सहित कुल 25 पदक जीते हैं। प्रतियोगिता सोमवार को पानीपत में आयोजित की गई थी। जीतकर लौटे सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में हरियाणा के आठ जिलों के लगभग 350 जूडो के खिलाड़ियों ने अंडर-10 , 12, 14 व 17 वर्ष में हिस्सा लिया। अंडर-10 आयुवर्ग में 25 किलोग्राम भार वर्ग मे रिद्धिमन सिंह ने रजत, 30 किलो वर्ग में यादवेंद्र सिंह को कांस्य, 35 किलो में केशव राणा ने व 40 किलो से अधिक भार वर्ग में सैयद दानिश अली दो स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर-12 वर्ष 26 किलो में वाणी अग्रवाल ने रजत, 36 किलो से अधिक भार वर्ग में विहिका सिंह मोर...