हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। जूडो खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली जनपद हापुड़ की बेटी निकिता यादव को सम्मानित किया गया। निकिता ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियन कैडेट्स एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर भारतवर्ष, उत्तर प्रदेश एवं गढ़मुक्तेश्वर का नाम चमकाया है। गढ़मुक्तेश्वर निवासी निकिता मंगलवार दोपहर हापुड़ पहुंची। यहां उनके सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान विधायक गढ़ हरेंद्र सिंह तेवतिया, डीएम पब्लिक स्कूल के संस्थापक राजेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय कवि राजकुमार हिन्दुस्तानी, सुबोध यादव, हापुड़ जिला जूडो पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन त्यागी, सचिव आशुतोष दास, कोषाध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, एक्सीलेंस इकोग्रीन सर्विसेज क...