हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में सोमवार को पुरुष वर्ग में एमबीपीजी कॉलेज और महिला वर्ग में कोटद्वार की टीम विजेता रही। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित जूडो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी विजेता व रुद्रपुर महाविद्यालय उपविजेता रहा। महिला वर्ग में कोटाबाग महाविद्यालय विजेता व एमबीपीजी कॉलेज उपविजेता रहा। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, रुद्रपुर महाविद्यालय के राजेश कुमार, आयोजक सचिव एमबी महाविद्यालय हल्द्वानी के डॉ. सुरेन्द्र नेगी, हितेंद्र मेहता, देवेंद्र सिंह व अन्य महाविद्यालयों से आए मैनेजर व कोच उपस्थित थे। विजेता टीम व सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को एमबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने हौसला बढ...