मुजफ्फर नगर, मई 3 -- प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि 30 अप्रैल से दो मई तक आगरा में हुई 52 केवीएस रीजनल जूडो बालिका चैंपियनशिप में जनपद की बालिकाओं का चयन हुआ है। इसमें चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करने वाले 23 बालिकाओं का चयन हुआ तथा पांच स्वर्ण पदक, छह रजत पदक व 8 कांस्य पदक सहित 19 पदक प्राप्त कर स्टेडियम की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...