हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- लालकुआं। जिला स्तरीय स्कूल गेम फेडरेशन की ओर से आयोजित जूडो प्रतियोगिता चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में धारी, कोटाबाग, भीमताल और हल्द्वानी ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। खेल में हल्द्वानी ब्लॉक के बालक और भीमताल ब्लॉक की बालिकाओं का दबदबा रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ने किया। उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट बसंत पांडे ने कहा कि जूडो अनुशासन और संतुलन सिखाता है। मुख्य निर्णायक दिनेश कुमार और दीपक भाकुनी रहे। बालिका वर्ग में हल्द्वानी ब्लॉक ने 13 स्वर्ण पदक जीते। बालक वर्ग में हल्द्वानी ब्लॉक ने 13 स्वर्ण पदक और कोटाबाग ब्लॉक ने 3 स्वर्ण पदक जीते। मुख्य विजेता खिलाड़ियों में नमिता पाठक, किरन ...