बरेली, नवम्बर 28 -- उदयपुर, राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र प्रखर कुमार सिंह ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि प्रखर की मेहनत और अनुशासन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से कुल 8 छात्रों ने भाग किया है, जो अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रखर की जीत पर कुलसचिव हरीश चंद, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह और क्रीड़ा सचिव प्रो. एसएस बेदी, डॉ. विजय सिंहल, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. इंद्रप्रीत कौर और डॉ. इरम नईम सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने खिलाड़ी व कोच को शुभकामनाएं दी।

हिंदी ह...