संभल, अगस्त 31 -- उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में सहारनपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में नगर की तीन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर नाम रोशन किया। एसबीएम जूडो अकादमी के कोच एकांश गुप्ता ने बताया कि बहजोई में डोली राणा ने 70 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, लेवी ने 48 किलो भार वर्ग में रजत पदक तथा चंचल ने 63 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इन तीनों पदकों के कारण मुरादाबाद मंडल ने मेडल तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया और बालिका वर्ग में उप विजेता ट्रॉफी भी अपने नाम की। वहीं नगर पहुंचने पर परिजनों ने खिलाड़ियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...