बाराबंकी, अगस्त 9 -- बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित जनपदीय जूडो प्रतियोगिता में अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संयोजन अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज ने किया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर को मिला। प्रतियोगिता का संचालन तौहीद खान की देखरेख में हुआ, जबकि रेफरी की भूमिका आलोक कुमार व अंकित शर्मा रहे। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव अनंत कुमार अस्थाना, सुशील सिंह, प्रदीप सिंह, शाह नूर निज़ामी, भूपेंद्र सिंह, उमेश, पंकज, सुनील यादव, आलोक कुमार और अंकित शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक वर्ग में शौर्य प्रताप सिंह (25 किग्रा), हम्माद (35 किग्रा), प्रिंस गौतम (40 किग्रा), मोहम्मद असद (50 किग्रा) ने जीत दर्ज की। सभी विजेता खिलाड़ी अज...