मथुरा, नवम्बर 6 -- खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष/महिला वर्ग में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में 13 से 15 नवम्बर तक आयोजित की जा रही है। जिला खेल अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि जिला प्रतियोगिता के चयन ट्रायल्स हेतु आगरा मण्डल स्तर पर मण्डलीय टीम के लिए 10 नवम्बर को आगरा में तथा मथुरा जनपद का जिला स्तरीय सीनियर पुरुष/महिला जूडो चयन ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा में 7 नवम्बर को शाम 3:00 बजे से आयोजित कराया जाएगा। चयन ट्रायल्स में प्रतिभागीय खिलाड़ियों को अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र या आधार कार्ड अवश्य लाएं। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अपील की है कि वह अपने स...