संभल, फरवरी 21 -- जिला सहारनपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर जूडो चैंपियनशिप में मुरादाबाद मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक झटक लिए। नगर आगमन पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। जूडो कोच एकांश गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर जिले के आंबेडकर स्टेडियम में 17 से 19 फरवरी तक तीन दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इसमें मुरादाबाद मंडल की ओर से बहजोई निवासी डॉली राणा ने 70 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं बहजोई की ही खिलाड़ी चंचल सागर ने 63 किलोग्राम भार में तथा आदित्य शर्मा ने 60 किलोग्राम भार में रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 मंडल के खिलाड़ियों समेत उत्तर प्रदेश पुलिस टीम न...