फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। सोनीपत के गोहाना में संपन्न हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन द्वितीय जोनल जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता चार से सात सितंबर तक आयोजित की गई। फरीदाबाद लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। तीन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर नेशनल के लिए क्वलीफाई किया। फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते हैं। जूडो चैंपियनशिप में नॉर्थ जोन से लगभग 75 विद्यालयों के 1200 जूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर-11, 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग में बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। अंडर-17 आयुवर्ग में केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा प्रकृति कात्यायन ने 57 किलो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 आयुवर्ग में आठवीं कक्षा की छात्रा चैतन्या कात्यायन न...