नैनीताल, जून 13 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने 19 साल की जूडो प्रशिक्षु खिलाड़ी द्वारा कोच पर प्रशिक्षण के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने अगली सुनवाई के लिए सोमवार 16 जून की तिथि नियत की है। मामले के अनुसार, देहरादून निवासी जूडो प्रक्षिशु खिलाड़ी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है, कि वह जूडो कराटे में नेशनल खिलाड़ी है। पिछले सात साल से वह देहरादून में सविता गुरंग की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही थीं। 2024 में उसका चयन नेशनल खेलने के लिए भोपाल में हो रहे प्रशिक्षण के लिए हुए था, लेकिन सविता गुरंग ने उन्हें प्रशिक्षण के लिए भोपाल जाने के बजाय मुरादाबाद के कोच सतीश शर्मा के पास भेज दि...