हरिद्वार, सितम्बर 6 -- देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित 24वीं अंतरजनपदीय/वहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में हरिद्वार पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस ने दो स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में जूडो के तहत रवि कुमार और वीरेंद्र ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं वुशू में रविकांत और ताइक्वांडो में सुनील ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा पेंचक सिलाट में रवि ने रजत पदक जीतकर हरिद्वार पुलिस की झोली में कुल पांच पदक डाल दिए। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से पूरी टीम और विभाग में उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों और कोच मुकेश नैनवाल व भूपेंद्र सिंह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मुलाकात की। एसएस...