सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 28वीं अंतर जनपदीय मेरठ जोन जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह और जोश देखने लायक रहा। सोमवार को अलग-अलग जिलों से आए प्रतिभागियों ने वुशू, ताइक्वांडो और पेंचक सिलॉट में दमदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग की पेंचक सिलॉट शील्ड सहारनपुर ने अपने नाम की। वुशू प्रतियोगिता में गाजियाबाद के अतुल, अंकित त्यागी, नवीन, रविकांत, दीपक और सीमा मलिक, हापुड़ के विशाल, बागपत के हेमंत कुमार, मुजफ्फरनगर के प्रविंद्र और ज्योति, मेरठ के सोहनलाल, सुनील डागर और मनोज, सहारनपुर की शीतल और वर्षा तथा बुलंदशहर की संतोष संधु और गौतमबुद्धनगर की शालू ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ताइक्वांडो मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सहारनपुर के...