बुलंदशहर, अगस्त 19 -- सिकंदराबाद, संवाददाता। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में मंगलवार को छात्रों को आत्मरक्षा करने हेतु जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका शुभारंभ प्रबंधक नितिन गर्ग एडवोकेट व जूडो कराटे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्या द्वारा मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पर्चन करके किया। इस अवसर पर सत्या ने बताया कि जूडो कराटे द्वारा पहले मानसिक रूप से तैयार होना पड़ता है। इस अवसर पर दौजपाल, राकेश, प्रेमपाल, राजकुमार , विक्रम , प्रशांत,शशिबाला, प्रीती त्यागी, स्नेहिल गौड़, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...