वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जूडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर महमूरगंज की महिला से 8.55 लाख रुपये की ठगी में साइबर पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में एक कंप्यूटर साइंस से बीटेक और दो इंजीनियरिंग के छात्र हैं। पुलिस लाइन स्थित दफ्तर में डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कोलकाता के बैंक गार्डन पी-23 निवासी आकाश कुमार, प्रशांत कुमार, नालंदा (बिहार) के कतरीसराय के सैदी का मयंक कुमार हैं। आरोपियों को कोलकाता और नालंदा से गिरफ्तार किया गया। प्रशांत कुमार कंप्यूटर साइंस से बीटेक हैं। जबकि अन्य दोनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं। प्रशांत और मयंक पहले भी साइबर ठगी में जेल जा चुके हैं। इनके पास से पुलिस ने 6 लाख कीमत के 10 मोबइल फोन, लैपटॉप, आई पै...