सोनभद्र, फरवरी 24 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में रविवार को भारतीय संस्कृति एवं सतत सामाजिक विकास की अभिवृद्धि पर आधारित 'अभ्युदय मेला -2025 का भव्य आयोजन किया गया।एनसीएल मुख्यालय स्टेडियम में आयोजित इस अभ्युदय मेले में अलग-अलग विषय पर 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी.साईराम एवं सिंगरौली जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एनसीएल के निदेशकगण ने विविधताओं से परिपूर्ण एक-एक स्टॉल्स का भ्रमण कर स्टॉल संचालकों से रूबरू हुए और उनके प्रयासों को सराहा।मेले का खास आकर्षण एनसीएल की विभिन्न महिला समितियों के द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वस्तुएं जैसे जूट से निर्मित विभिन्न उपयोगी वस्तुएं, कपड़े, आचार, मुरब्बा, प्राथमिक उपचार प्रदर्शनी, लिप्पन क्राफ्ट्स, बैग्स, वेस्ट से बेस्ट के तहत निर्मित समान एव...