समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- कल्याणपुर। उत्तर बिहार का इकलौता रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर विगत सप्ताह भर से बंद है। जूट मिल बंद होने से श्रमिकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। एक समय था जब जूट मिल का भोंपू बजता था तो श्रमिकों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ जाती थी। जूट मिल में करीब दर्जन भर से अधिक गांव के लोग काम करते थे। उन श्रमिकों के समक्ष आजकल भुखमरी की नौबत आ गई है। वहीं जूट मिल के बंद होने से कई गांव के लोग काम की तलाश में अन्य प्रदेशों में रोजी-रोटी की तलाश में जाने का विचार कर रहे हैं। 1 नवंबर की सुबह से जूट मिल बंद है। वहीं रामेश्वर जूट मिल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि रामेश्वर जूट मिल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों पर गलत आरोप लगाकर अनिश्चितकाल के लिए जूट मिल को बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जूट के अभाव एवं ...