समस्तीपुर, अगस्त 9 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के प्रबंधक के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूट मिल में मैकेनिक के पद पर कार्यरत मूसेपुर गांव निवासी मोहन पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन दिया था। इसके आलोक में मामला दर्ज किया गया है। अर्जुन पासवान ने प्रबंधक पर गाली गलौज व मारपीट करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। वही प्रबंधक गणेश बोरात से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...