अररिया, जून 25 -- भरगामा, निज संवाददाता । अररिया जिले में सुदूरवर्ती पश्चिमी छोर पर स्थित भरगामा एवं आसपास के इलाके की मिट्टी जूट की खेती के लिए अनुकूल होने के कारण लोग वर्षों से इसकी खेती करते आ रहे हैं । अनुमान यहां तक लगाया जाता है कि अररिया जिले में भरगामा प्रखंड का जूट की खेती में मे खास स्थान है । सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार भी प्रखंड में 1310 हेक्टेयर भूमि में गरमा फसल का अच्छादन है। इसमें जूट 530 हेक्टेयर में होती है। लेकिन इन दिनों मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण जूट के पौधे बड़े होने के साथ ही उसके पत्तों पर कीड़े का उपद्रव शुरू हो गया है । कीड़े जूट के कोमल पत्ते को खाकर नष्ट करना शुरू कर दिया है। खासकर अगतिया जूट की फसल पर कीड़ा का प्रकोप बढ़ रहा है । वैसे कृषक जिन्होंने इस फसल के पहले बुआई किये है उनके खेतो में लगी जूट फसल को कीट पौ...