अररिया, दिसम्बर 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। भारतीय पटसन निगम लिमिटेड यानि जेसीआई की ओर से गुरुवार को स्थानीय ज्योति होटल परिसर में जूट उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक इंटरएक्टिव बैठक एवं मैपिंग एक्सरसाइज कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें जूट किसानों की समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान तलाशने पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बैठक में निगम के जोनल मैनेजर देवज्योति बोस, आई-केयर प्रोजेक्ट के मॉडल पदाधिकारी पार्थो राव, नेशनल जूट निगम के तकनीकी पदाधिकारी निलेन्द्र भौमिक और नौशाद अली, रीजनल मैनेजर अंशुमन बनर्जी, क्षेत्रीय प्रबंधक रंजन मुर्मू तथा सुपरवाइजर रंजीत कुमार सहित बड़ी स...