नई दिल्ली, जनवरी 3 -- बीते तीन साल के दौरान 50 टेलीविजन चैनल्स ने अपने लाइसेंस को सरेंडर किया है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय दर्शकों का डिजिटल की तरफ बढ़ता रुझान की वजह से इस तरह का फैसला लिया जा रहा है। दर्शकों के माध्यम बदलने से रेवन्यू पर भी असर पड़ा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार जियो स्टार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, टीवी टुडे नेवर्क, एनडीटीवी और एबीपी न्यूज उन ब्रॉकस्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने लाइसेंस को सरेंडर किया है। Eenadu Television ब्यूरो ने करीब 50 चैनल के लाइसेंस को सरेंडर कर दिया है। यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में होगा बंटवारा, मिलेंगे 2 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट जनवरी में हीबदल रही है बाजार की दिशा लाइसेंस सरेंडर करने की वजह वित्तीय स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ना है। भारत का भुगता...