रुद्रपुर, जून 11 -- रुद्रपुर। जॉर्डन में आयोजित हुई नौवीं जु-जित्सू एशियन चैम्पियनशिप में भारत देश का परचम लहराकर लौटे जनपद के जु-जित्सू खिलाड़ियों को जिला खेल कार्यालय में जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की सहित अन्य खेल प्रशिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर, 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के शुभंकर मोली देकर एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बधाई देते हुए कहा की आज हमारे शहर के लिए गर्व की बात है, क्षेत्र के खिलाड़ी एशियन स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व कर भारत देश का तिरंगा विश्व स्तर पर लहरा रहे हैं। कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा अधिकृत जु-जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) व जु-जित्सू एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में...