रुद्रपुर, अप्रैल 16 -- नानकमत्ता। जिला ऊधमसिंह नगर की तीसरी जू-जित्सु चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले न्यू लाइट स्कूल के खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया। न्यू लाइट स्कूल के प्रबंधक मलूक सिंह खिण्डा ने बताया कि अनुष्का राणा ने अंडर-14 के 44 किलोग्राम भार वर्ग में फाइटिंग सिस्टम एवं थ्रो टेक्निक में शानदार प्रदर्शन कर दो रजत पदक प्राप्त किए। गुरबख्श सिंह ने अंडर-10 के 38 किलोग्राम भार वर्ग में एक रजत व एक कांस्य पदक जीता। गुरप्रीत कौर ने अंडर-13 के 55 किलोग्राम भार वर्ग में दो रजत पदक जीते। हरमंदीप कौर ने अंडर-14 के 48 किलोग्राम भार वर्ग में दो रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के छात्रों ने आठ पदक जीते। विद्यालय प्रबंधन ने बुधवार को पदक जीतने वाले छात्रों व प्रशिक्षक किशन सिंह चौहान सम्मानित किया ...