मधेपुरा, मई 5 -- मधेपुरा। आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में मधेपुरा शहर के दो जुड़वा भाई सिद्धांत व सिद्धार्थ ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सदर अस्पताल के डीएस डॉ. सचिन कुमार और जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम कुमारी के जुड़वा पुत्र की इस सफलता पर लोगों ने खुशी जतायी है। दोनों भाइयों की इस सफलता पर उसके दादा रिटायर्ड बैंक मैनेजर रामदेव यादव व दादी गृहणी नीलम देवी सहित परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । डॉक्टर दंपति ने अपने पुत्र की सफलता पर कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...