जहानाबाद, मार्च 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। जिले के मखदुमपुर प्रखंड स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जुड़वां बेटियों के मुंडन संस्कार पर हुलासगंज थाना क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी अंजनी कुमार ने 24 घंटे का अखंड संकीर्तन कार्यक्रम के आयोजन के साथ भंडारा का आयोजन भी किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालु संकीर्तन में शामिल हुए। अखंड संकीर्तन के समापन पर सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन भी बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में दंपति ने कराया। जुड़वां बेटियों के जन्म पर इस तरह के उत्सव को देखकर मंदिर परिसर में दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालु भी हैरान थे। अभी भी जहां एक ओर पुत्र की चाहत लोगों में देखने को मिलती है जिसके जन्म पर खुशियां मनाने के साथ लोग मन्नत पूरी करते हैं। वहीं बेटी के जन्म के बाद इस तरह उत्सव और धार्मिक कार्यक्रमों के आय...