जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। एलकेजी के सभी नन्हे-मुन्नों ने कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में बड़े उत्साह के साथ केजी परिवार दिवस मनाया। जेईएम फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक जीजू थॉमस ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में उन्होंने अभिभावकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल और अभिभावकों के बीच के बंधन को मज़बूत करना और साथ ही बच्चों के शुरुआती विकास में परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न मनाना था। नन्हे-मुन्नों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें इको वॉक - ग्रीन इज़ द न्यू ग्लैम विषय पर एक विशेष 3-जनरेशन रैंपवॉक भी शामिल था, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी और यादगार यादें ताज़ा कर दीं।प्रधानाचार्या मिली सिन्हा ने अपने संबोधन में इस कार्य...