जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जमशेदपुर । कदमा स्थित जुस्को स्कूल में छात्र मंत्रिमंडल का गठन किया गया। प्रधानाचार्य झुमझुमी नंदी ने छात्र मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई और उनको वैध पहना कर उनको उनके कार्यभार सौंपा। मंत्रिमंडल में कुल 25 बच्चों ने अलग-अलग विभार्गों के लिए शपथ ली जैसे हिंदी, अंग्रेजी विज्ञान कंप्यूटर सामाजिक विज्ञान, गणित, स्पोट्स मिनिस्टर मिनिस्टर, सेफ्टी मिनिस्टर, कॉमर्स मिनिस्टर आदि।छात्र मंत्रिमंडल के मंत्री के रूप में रयान खान ने शपथ ली। जबकि उप मंत्री के लिए हर्ष कुमार गुप्ता ने शपथ ली।हिंदी मंत्री सुजाता सारंगी, अंग्रेजी मंत्री जैनब ईरम, विज्ञान मंत्री वैभव राज, सामाजिक विज्ञान मंत्री अभिनव कुमार पाठक, कंप्यूटर मंत्री आयुषीदुबे, गणित मंत्री शौर्य, सेफ्टी मंत्री दिव्यांशी त्रिपाठी, डिसिप्लिन मंत्री प्रेरणा गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री अ...