जमशेदपुर, जून 24 -- जमशेदपुर।जुस्को स्कूल कदमा में "एक पेड़ मां के नाम 2.0"अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम 2.0 की पहल में अपना योगदान देते हुए पौधारोपण किया। कार्यक्रम में जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन, जेम फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर जीजू थॉमस, विद्यालय की प्राचार्या जे. नंदी, उप प्राचार्या आनंदिता राय, कमर अली एवं सीमा तिवारी समेत तमाम शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। यहां उन्होंने यह शपथ ली कि इस पहल में अपना बराबर का योगदान देंगे और दूसरों को भी इस पहल से जोड़ेंगे और जागरूक करेंगे जिला शिक्षा अधीक्षक ने जुस्को स्कूल, कदमा के वृक्षारोपण की पहल को एक सुनहरा कदम बताया और कहा कि दूसरे विद्यालय भी इसे अपनाएं औ...