जमशेदपुर, जून 14 -- जुस्को श्रमिक यूनियन (अब टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन) चुनाव में विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेता गोपाल प्रसाद जायसवाल तथा अध्यक्ष के विपक्ष से प्रत्याशी रहे पीएन सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर सीएस झा, अश्विनी मथान और सरोज पांडेय ने खुलकर रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम का समर्थन किया। चुनाव में पारदर्शिता की कमी साफ देखी गई। विपक्ष ने निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण से लेकर मतगणना तक में धांधली करने तथा एक पक्ष में चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का आरोप लगाया। मतगणना में जानबूझकर विलंब करने, प्रत्याशियों को मतगणना स्थल से 15 से 20 फीट दूर रखने की बात कही। जब इसकी शिकायत की गई तो चुनाव पदाधिकारी ने धमकी दी। अब कर्मचारियों में भी चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े होने लगे ह...