जमशेदपुर, मई 25 -- जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनाव समिति का गठन किया जा चुका है और अब चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में कवायद तेज हो गई है। चुनाव पदाधिकारी सीएस झा, सहायक चुनाव पदाधिकारी अश्विनी मथान और सरोज पांडेय ने सीट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार मतदाताओं की कुल संख्या 640 है। पहले जहां 23 सीटें होती थीं, अब संख्या घटाकर 17 सीटें कर दी गई हैं। इस आधार पर सीटों का निर्धारण के लिए चुनाव पदाधिकारियों ने शनिवार को मंथन किया। सूत्रों के अनुसार, यूनियन के संविधान में यह प्रावधान है कि हर 20 प्लस/माइनस 10 मतदाता पर एक सीट निर्धारित की जा सकती है। इसी के तहत प्रत्येक न्यूनतम 25 मतदाताओं पर एक सीट तय करने की संभावना है। इस बार इलेक्ट्रीकल डिपार्टमेंट और पब्लिक हेल्थ विभाग से सबसे अधिक स...