जमशेदपुर, फरवरी 13 -- जुस्को का नाम टाटा स्टील यूआईएसएल (यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) होने के बाद इसकी मान्यता प्राप्त यूनियन जुस्को श्रमिक यूनियन का नाम भी बदलना तय हो गया था। इसके लिए यूनियन के संविधान में संशोधन किया गया। यूनियन का नाम बदलने समेत कई संशोधन किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक संविधान संशोधन को उपश्रमायुक्त ने अपनी मुहर लगाकर अंतिम मुहर के लिए ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार सह श्रमायुक्त के पास रिपोर्ट भेज दी है। संविधान संशोधन में जुस्को श्रमिक यूनियन का नाम बदलकर टाटा स्टील यूआईएसएल श्रमिक यूनियन कर दिया गया है। कमेटी मेंबरों की संख्या के साथ पदाधिकारियों की संख्या में भी कमी की गई है। अध्यक्ष या महामंत्री के एक पद के लिए को-ऑप्शन का विकल्प रखा गया है। कमेटी मेंबरों की संख्या अब 35 से घटाकर 27 कर दी गई है। वर्तमा...