जमशेदपुर, मई 17 -- जुस्को श्रमिक यूनियन (अब टाटा स्टील सर्विसेस श्रमिक यूनियन) के चुनाव का शंखनाद जल्द होने वाला है। चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं और सूत्रों के अनुसार अगले माह पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तथा नई कार्यकारिणी अस्तित्व में आ जाएगी। यूनियन का पिछला चुनाव अक्तूबर 2022 में हुआ था, जिसका कार्यकाल तीन वर्षों का होता है। हालांकि, यूनियन संविधान के अनुसार कार्यकारिणी की अवधि अप्रैल से मार्च तक होती है। इस वजह से मौजूदा कमेटी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो चुका है। वहीं, कर्मचारियों के टीपीआर समेत कई मुद्दों पर प्रबंधन के साथ वार्ता अंतिम चरण में है। चुनाव प्रक्रिया में अड़चन न आए इसलिए यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने इन मुद्दों पर समझौता कराना उचित समझा। इसके तहत उन्होंने यूनियन संविधान के अनुसार एजीएम बुलाकर चुनाव...