जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील यूटिलिटी और सर्विसेज श्रमिक यूनियन( पूर्व में जुस्को) ने गुरुवार को प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। यूनियन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में टाटा स्टील के वरीय अधिकारी समेत यूनियन के कई पदाधिकारी शामिल हुए। इस सभा में सभी ने एमडी के योगदान को याद किया। टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉरपोरेट सर्विसेस डीबी सुंदरा रामम, चीफ प्रणय सिन्हा और वरुण बजाज, टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से वीपी सिंह, आरके सिंह, संजीव झा, नीरज सिंह, मलय पांडा, मुख्य वित्तीय अधिकारी ज्योति प्रकाश ढाल और सीएचआरओ देवी प्रसाद पंथला, यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, सीडीएस कृष्णा, रविकांत शुक्ला, संजू महतो मौजूद थे। जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...