जमशेदपुर, जून 27 -- टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन (पहले जुस्को श्रमिक यूनियन) चुनाव पर विपक्ष तथा सत्ता पक्ष के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष ने एक बार फिर चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाया तथा चुनाव पदाधिकारी व चुनाव समिति पर सत्ता पक्ष के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया। विपक्ष के इस आरोपों पर सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया। कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, डिप्टी प्रेसिडेंट रविकांत शुक्ला, महामंत्री सीडीएस कृष्णा समेत कई पदाधिकारियों ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इसी चुनाव पदाधिकारी तथा चुनाव समिति की देखरेख में पहले हुए चुनाव में विपक्ष से महामंत्री के पद पर वीडी गोपालकृष्णा तथा कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर वाईपी सिंह निर्वाचित हुए थे। पिछले चुनाव में विपक्ष के 12 में 7 पदाधिकारी चुनकर आए थे...