जमशेदपुर, जून 2 -- जमशेदपुर। जुस्को यूनियन चुनाव की पक्रिया के तहत आज नामांकन पत्र दााखिल किये जा रहे हैं। बिष्टूपुर स्थित कार्यालय में सुबह 9 बजे से इसकी शुरुआत हो चुकी है जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी। आज शाम 7 बजे नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी जबकि 4 जून की दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की फाइनल सूची प्रकाशित की जाएगी। 10 जून को मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...