जमशेदपुर, मई 23 -- जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव का बिगुल बज चुका है। जहां एक ओर चुनाव की तैयारी चल रही है, वहीं विपक्ष ने कमेटी मीटिंग के कोरम और चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए हैं। इसके जवाब में गुरुवार को सत्ता पक्ष ने यूनियन सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर दस्तावेजों के साथ अपनी स्थिति स्पष्ट की। यूनियन के महामंत्री सीडीएस कृष्णा और कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि यूनियन के संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है कि कोई व्यक्ति कितनी बार चुनाव पदाधिकारी बन सकता है। उन्होंने बताया कि आर्टिकल 10-ए के तहत कार्यकारिणी समिति को चुनाव पदाधिकारी व चुनाव समिति चुनने का अधिकार है और इसी के तहत सीएस झा को फिर से चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अश्विनी मथान और सरोज पांडेय को सह चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है। कोरम भी था ...