जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जुस्को रिटायर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कंपनी के जीएम (एचआरआईआर) से मिला। ईपीएफओ हायर पेंशन के डिमांड नोट मिलने में हो रही देरी और जमा राशि पर ब्याज के रूप में होने वाली हानि की दी। सदस्यों ने हायर पेंशन के लिए आवेदन करने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों के वेतन और डीए पर कटने वाले पीएफ का डाटा जल्द से जल्द टाटा स्टील और ईपीएफओ को भेजने का आग्रह किया। जीएम (एचआरआईआर) ने आवश्यक डाटा जल्द भेजने और डिमांड नोट समय पर उपलब्ध कराने के लिए टाटा स्टील एवं ईपीएफओ से समन्वय करने का आश्वासन दिया। जीएम से मिलने वालों में वीडी गोपालकृष्णा, वाईपी सिंह, एमके सिंह, एके सिंह, आरके पोद्दार, बी प्रसाद, पीके विश्वास, आरसीपी यादव, एनएम चौधरी, युके बोस, एसके शर्मा, एसएस दुबे, युके पांडे और फिरोज आलम मुख्य रूप से शामिल थे।

हिं...