जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) ने शुक्रवार को पानी की अवैध टेपिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया, जो शनिवार को भी जारी रहेगा। पहले दिन गोलमुरी स्थित नामदा बस्ती में अवैध रूप से टेपिंग कर पानी का कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कंपनी ने लगभग 40 से अधिक घरों के अवैध कनेक्शन काटे। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई। हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा हल्का विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में अभियान जारी रहा। कंपनी की ओर से कहा गया कि वह शहरवासियों को बिना किसी बाधा के गुणवत्ता युक्त पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि अवैध कनेक्शनों के कारण पानी की गुणवत्ता प्रभावित होती है और पाइप में लीकेज जैसी तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिससे अन्य उपभोक...