जमशेदपुर, जनवरी 5 -- जमशेदपुर। बर्मामाइंस में टाटा स्टील यूएआईएसएल (पूर्व नाम जुस्को) की ओर से गंदा पानी सप्लाई होने के बाद सोमवार को जुस्को की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। गंदा पानी की सप्लाई रोक दी गई है। जुस्को कर्मचारियों ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही स्वच्छ पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता बबलू सिंह ने जुस्को अधिकारियों को बताया कि एक वर्ष से लोग पानी कनेक्शन के लिए जुस्को कार्यालय में गुहार लगा रहे हैं। पानी के नमूने भी संग्रह किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...