जमशेदपुर, मई 16 -- टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। टाटा स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस श्रमिक यूनियन की पहल पर कई मुद्दों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता जारी है। सूत्रों के अनुसार, इन मुद्दों में टीपीआर (टीम परफॉर्मेंस रिवॉर्ड) भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इसपर प्रबंधन और यूनियन के बीच सकारात्मक वार्ता हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस विषय पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन सकती है। इसके अलावा आरओ समेत अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत चल रही है। इन पर भी यूनियन को सफलता मिलेगी या नहीं, यह कहना फिलहाल मुश्किल है। हालांकि, यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में टीम प्रयासरत है कि अधिक से अधिक बिंदुओं पर समझौता हो सके। यदि यूनियन इसमें सफल रही, तो कर्मचारियों को एक साथ कई लाभ मिलने की सं...