जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- जुस्को (टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड) के कर्मचारियों के लिए शनिवार दुर्गा पूजा पर खुशखबरी लेकर आया। कर्मचारियों के वार्षिक बोनस और एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता शनिवार को हस्ताक्षरित हुआ। इस बार कर्मचारियों को 15.64 प्रतिशत बोनस मिलेगा। बोनस की राशि 22 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। समझौते के तहत के ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 3,21,156 रुपये और न्यूनतम 84,405 रुपये, पी ग्रेड के कर्मचारियों को न्यूनतम 40,329 रूपये और अधिकतम 2,21,583 रूपये, जी ग्रेड के कर्मचारियों को न्यूनतम 1,09,987 रुपये और अधिकतम 2,11,380 रुपये, न्यू ग्रेड के जेएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 92,367 रुपये और न्यूनतम 54,204 रुपये, जेडब्ल्यू ग्रेड के कर्मचारियों ...