जमशेदपुर, मई 25 -- टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व नाम जुस्को) के कर्मचारियों को यूनियन चुनाव से पहले एक बड़ा तोहफा मिला है। अब कर्मचारियों को गोवा और दार्जीलिंग में भी होलीडे होम (गेस्ट हाउस) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता संपन्न हो चुका है। सूत्रों के अनुसार, यह समझौता लगभग एक सप्ताह पूर्व हुआ था। पहले से ही कर्मचारियों को पुरी में होलीडे होम की सुविधा उपलब्ध है। अब गोवा और दार्जीलिंग की सुविधा भी इसके साथ जुड़ जाएगी। कर्मचारियों की इस मांग को यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन से लगातार वार्ता की, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप यह सुविधा स्वीकृत हुई। बताया जा रहा है कि अगले माह से इन दोनों गेस्ट हाउसों के लिए बुकिंग भी शुरू हो जाएगी, जिससे कर्मचारियों को अवकाश के दौरान नए पर...