जमशेदपुर, जुलाई 6 -- टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) के कर्मचारियों के दैनिक भत्ता व यात्रा भत्ता पर जल्द ही प्रबंधन तथा यूनियन के बीच समझौता होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी के काम से बाहर जाने पर कर्मचारियों के दैनिक भत्ता (डीए) तथा यात्रा भत्ता (टीए) पर समझौता लंबित है। टाटा स्टील में डीए-टीए समझौता होने के बाद अब टाटा स्टील यूआईएसएल में भी प्रबंधन तथा यूनियन के बीच इस मुद्दे पर लगातार वार्ता हुई। सूत्रों का कहना है कि डीए-टीए पर प्रबंधन तथा यूनियन के बीच लगभग सहमति बन गई है। इसलिए कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर कभी दोनों पक्षों के बीच समझौता हस्ताक्षरित हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...